चंपत राय की अपील, भारतीय मूल्यों की रक्षा करने वाली सरकार के लिए अवश्य करें मतदान
लखनऊ, 27 फरवरी (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मतदाताओं से अपील की है कि श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण में सहायक और भारतीय जीवन मूल्यों की रक्षा करने वाली सरकार के गठन के लिए मतदान अवश्य करें।
चंपत राय ने रविवार को जारी अपने संदेश में लोगों का ‘जय श्रीराम’ से अभिवादन करते हुए कहा कि आज मतदान का दिन है, आगामी पाँच वर्षों के लिए एक ऐसी सरकार बनाने के लिये हमें अपना प्रतिनिधि चुनना है, जो सरकार समाज को भय से, अभाव से मुक्ति दिला सके, शासन में पारदर्शिता बढ़ाये, शिक्षा क्षेत्र की बुराइयों को दूर करने का काम करे, सबको रोटी, सबको मकान-सब को काम दिलाने के लिए कार्य करे, विकास के सभी कार्य शीघ्र पूर्ण करे, श्री राम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण में सहायक हो, भारतीय जीवन मूल्यों की रक्षा करे, प्रदेश में आर्थिक शुचिता का वातावरण बनाये।
उन्होंने कहा है, ‘‘वोट अवश्य डालें, देश की भलाई का विचार करके वोट डालें, अपने मोहल्ले कालोनी के प्रत्येक व्यक्ति का वोट डलवाने के लिए सायंकाल तक सक्रिय रहें। साथ ही साथ जरूरी है कि क्षेत्र में शान्ति बनी रहे, अपमान सहें परन्तु शान्ति बनी रहे, अधिक से अधिक मतदान के लिए शक्ति लगे। व्यवस्था का पालन हो।’’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए हो रहे चुनाव के पांचवें चरण में आज 12 जिलों की 61 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में राम नगरी अयोध्या से लेकर तीर्थराज प्रयाग और चित्रकूट जैसे धार्मिक नगरों में भी वोट डाले जा रहे हैं।