ग्रामीणों ने मोटर मार्ग में खराब डामरीकरण को लेकर जताया आक्रोश
बागेश्वर, 02 फरवरी (हि.स.)। गरुड़ में बिनखोली से कोठू मोटर मार्ग में लगातार डामर उखड़ने और पैराफिट के टूटने से स्थानीय लोगों में पीएमजीएसवाई के खिलाफ आक्रोश बना हुआ है। ग्रामीणों ने पीएमजीएसवाई पर डामरीकरण और मोटर निर्माण कार्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीएमजीएसवाई के खिलाफ नारे लगाए।
कोठू में पीएमजीएसवाई ने एक करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से मोटर मार्ग का निर्माण किया गया है, लेकिन 17 दिन में ही सड़क पर बिछाया गया डामर उखड़ने लगा है। साथ ही सड़क की सुरक्षा दीवारें भी ध्वस्त होने लगी हैं। ग्रामीणों ने कहा कि ठेकेदार के द्वारा सड़क का निर्माण तो पूर्ण कर दिया गया, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने मानकों की अनदेखी की है और घटिया सामग्री प्रयोग कर सड़क की सुरक्षा दीवारों और डामरीकरण का कार्य किया है। इसके चलते ग्रामीणों ने ठेकेदार पर खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया है।
ग्राम प्रधान पुष्पा गोस्वामी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रशासन से मोटर मार्ग में हो रही अनियमितताओं के विषय में जांच की की मांग करते हुए कहा कि विभाग के अभियंताओं और ठेकेदार से कार्य की गुणवत्ता को लेकर कई बार कहा गया है, लेकिन कोई भी सुनने को तैयार नहीं है। ग्राम प्रधान पुष्पा गोस्वामी ने कहा गांव को जोड़ने के लिए मोटर मार्केट निर्माण ग्रामीणों ग्रामीणों का पुराना सपना थाख् लेकिन घटिया किस्म के डामरीकरण और और सुरक्षा दीवार निर्माण से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।
ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि आचार संहिता के बाद यदि जल्द ही खराब डामरीकरण के कार्य में सुधार नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।