गोरखपुर : नौ प्रेक्षकों की निगरानी में होगा विधानसभा चुनाव

0

गोरखपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गोरखपुर की सभी नौ विधानसभा सीटों के लिए 9 प्रेक्षक तैनात होंगे। सभी प्रेक्षक 11 फरवरी को गोरखपुर पहुंचेंगे। प्रेक्षकों के साथ एक-एक अफसरों को तैनाती दी जाएगी। एक व्यय प्रेक्षक और एक स्वीप प्रेक्षक भी गोरखपुर आएंगे। प्रेक्षकों के आगमन की सूचना के बाद जिला प्रशासन उनके रुकने से लेकर वाहन और कर्मचारियों की व्यवस्था करने में जुटा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने बुधवार को बताया कि सभी प्रेक्षकों के आने की सहमति आ चुकी है। 11 फरवरी तक सभी प्रेक्षक गोरखपुर आ जाएंगे। यहां उनके रुकने और क्षेत्र भ्रमण की व्यवस्था कराई जा रही है। हर प्रेक्षक के लिए एक-एक अफसर की तैनाती कर दी गई है।

आयोग द्वारा हर विधानसभा में एक-एक प्रेक्षक तैनात किए गए हैं। ये प्रेक्षक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक गोरखपुर प्रवास पर रहेंगे। चुनाव की हर एक गतिविधि पर नजर रखेंगे। व्यय प्रेक्षकों की निगाहें प्रत्याशियों के खर्चे पर टिकी रहेगी। इतना ही नहीं, स्वीप प्रेक्षक लगतार अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *