गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 554 अंक लुढ़का
नई दिल्ली, 18 जनवरी (हि.स.)। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एकसचेंज (बीएसई) का सेक्स 554.05 अंक यानी 0.90 फीसदी टूटकर 60,754.86 के स्तर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 195.05 अंक यानी 1.07 फीसदी गिरकर 18,113.05 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी। बीएसई का सेंसेक्स 119 अंक की तेजी के साथ 61,428 के स्तर पर खुला था। एनएसई के निफ्टी ने 36 अंक उछलकर 18,344 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 61,475 का ऊपरी और 60,662 का निचला स्तर बनाया। इसके 30 शेयरों में 5 शेयर बढ़त और 25 गिरावट में बंद हुए।
सेंसेक्स में सबसे ज्यादा एक्सिस बैंक के शेयर में 1.87 फीसदी की बढ़त रही। अन्य बढ़ने वाले शेयरों में डॉ. रेड्डी, नेस्ले, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और कोटक बैंक शामिल हैं। इसके साथ ही टाटा स्टील, टीसीएस, एनटीपीसी, इंडसइंड बैंक, एयरटेल के शेयर गिरावट में रहे। गिरने वाले अन्य प्रमुख शेयरों में रिलायंस, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और विप्रो शामिल रहे। उधर, निफ्टी 18,337 ने 18,350 का ऊपरी और 18,085 का निचला स्तर बनाया था। इसके 50 शेयरों में से 6 शेयर बढ़त में और 44 शेयर गिरावट में बंद हुए।
उल्लेखनीय है कि हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुलकर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंत में बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 86 अंक की तेजी के साथ 61,309 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 52 अंक की बढ़त के साथ 18,300 के स्तर के पार पहुंचकर 18,308 के स्तर पर बंद हुआ था।