गार्ड ऑफ ऑनर के साथ हुआ जवान का अंतिम संस्कार, पत्नी ने की सबीआई जांच की मांग
फिरोजाबाद, 2 जनवरी (हि.स.)। झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात जिस सीआरपीएफ के जवान ने गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। रविवार को शिकोहाबाद में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई दी। वहीं मृतक की पत्नी ने हत्या का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है।
शिकोहाबाद नगर के मौहल्ला गंगा नगर निवासी दिलीप (34) पुत्र छोटेलाल केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) में सिपाही के पद पर तैनात थे। उनकी पोस्टिंग झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाके लोहरदगा जनपद के पेशरार थाना क्षेत्र में 158वीं बटालियन में चैनपुर पिकेट में थी। शुक्रवार को दिलीप ने अपनी इंसास राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। शनिवार को परिजनों को सीआरपीएफ मुख्यालय से इस आशय की जानकारी फोन कॉल द्वारा दी गयी। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जवान दिलीप द्वारा आत्महत्या किये जाने की कहानी उनके गले नही उतरी। शनिवार की देर रात जवान दिलीप का शव उनके पैतृक आवास गंगा नगर पहुंचा।
शव पहुंचते ही भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गयी। रविवार को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ दिलीप का अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के 11 वर्षीय बेटे तन्मय नें अपने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान मृतक की पत्नी प्रीती ने आरोप लगाया कि दिलीप की मौत खुदकुशी नहीं बल्कि हत्या है। मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। दिलीप के पिता छोटेलाल का कहना है कि उनके बेटे के साथ कोई अनहोनी हुई है। वह आत्महत्या नहीं कर सकता। उन्होंने बताया कि मृतक दिलीप दो भाइयों में सबसे बड़ा था और कुछ दिन पहले ही छुट्टियां बिताकर 19 नवंबर को ही गया था। जवान की एक बेटी भी है।