गाजियाबाद में वाहन से 109 किलो सोना बरामद
गाजियाबाद, 22 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा गठित सचल दस्ते ने शुक्रवार को मोदीनगर हाईवे-58 पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से 109 किलो सोना बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत 30 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। पुलिस ने आयकर अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है।
सचल दस्ते की टीम ने शुक्रवार सुबह हाईवे-58 पर मोदीनगर के कादराबाद के पास एक वाहन को चेकिंग के लिए रोका। वाहन से करीब 109 किलो सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत 30 करोड़रुपये से अधिक आंकी गयी है। वाहन को मोदीनगर थाने में खड़ा कर दिया। वाहन सवार दो गार्डों ने पूछताछ में बताया कि हरिद्वार की कुंदन सिंह कंपनी के लिए दिल्ली एयरपोर्ट से इसे हरिद्वार ले जाया जा रहा था।
उधर, भारी मात्रा में सोना मिलने के बाद जिला प्रशासन व पुलिस महकमे में खलबली मच गयी। एसपी देहात नीरज जादौन, सीओ केपी मिश्रा, थाना प्रभारी संजीव कुमार ने पहले गार्डों से पूछताछ की। बाद में सोने की खरीद संबंधी जानकारी लेकर कागजातों की जांच की। इसके बाद आला अधिकारियों से वार्ता कर आयकर विभाग को इसकी सूचना दी।
एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि भारी मात्रा में सोने को लेकर यह वाहन दिल्ली एयरपोर्ट से हरिद्वार जा रहा था। वाहन में दो गार्ड व एक चालक सवार थे। आयकर विभाग की टीम कंपनी के प्रबंधकों से वार्ता कर सोना की खरीद फरोख्त के दस्तावेजों की भी जांच करेगी।