गाजियाबाद: त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच पांच विधानसभाओं की मतगणना शुरू

0

-मोदीनगर का सबसे पहले आएगा नतीजा, साहिबाबाद सबसे देर में
– सभी विधानसभाओं पर 192 चक्र में मतगणना की जाएगी।
गाजियाबाद, 10 मार्च (हि.स.)। गोविंदपुरम स्थित अनाज मंडी में गुरुवार को जिले की पांचों विधानसभा की मतगणना त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी। मतगणना में लगे अधिकारी व कर्मचारी सुबह छह बजे से ही पहुंचने शुरू हो गये थे। सबसे पहले लोनी विधानसभा का परिणाम आएगा और सबसे अंत में साहिबाबाद विधानसभा के परिणाम आने की संभावना है।
मंडी के दोनों प्रवेश द्वारों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। यहां प्रवेश के लिये जिला प्रशासन ने पास जारी किये हैं। दूसरी ओर मतगणना के दौरान यातायात में परिवर्तन किया गया है। सुबह छह बजे से हापुड़ चुंगी से डासना की ओर जाने वाले वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बन्द कर दिया गया है। केवल मीडिया व मतगणना कर्मियों को ही इस रूट से मतगणना स्थल जाने की अनुमति दी जा रही है। पांचों विधानसभाओं में कुल 12 मतगणना हॉल, 84 मतगणना टेबल और पोस्टल बैलट की गणना के लिए कुल 10 टेबल की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने बताया कि 53 लोनी विधानसभा में दो मतगणना हॉल, 14 मतगणना टेबल, 40 चक्र, एक पोस्टल बैलट टेबल की व्यवस्था की गई है। इसी तरह 54 मुरादनगर में दो मतगणना हॉलों में गिनती होगी। साहिबाबाद में चार हालों मतगणना की जा रही है।
सबसे पहले डाक मतपत्र की गिनती शुरू की गयी है। इसके बाद ईवीएम मतगणना शुरू होगी। प्रत्येक मतगणना टेबल के लिए एक-एक एवं रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की गयी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *