गर्म सब्जी के भगौने में गिरी बच्ची की मौत, ग्रामीणों ने घेरा विद्यालय

0

विद्यालय के प्रधानाध्यापक निलंबित, रसोइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज – पुलिस छावनी में तब्दील हुआ स्कूल



मीरजापुर, 04 फरवरी (हि.स.)। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर अतरी प्राथमिक विद्यालय में तीन वर्षीय बालिका आंचल की मिड-डे-मील के सब्जी के भगौने में गिरकर सोमवार की शाम बालिका की मौत के बाद ग्रामीणों एवं परिजनों ने मंगलवार की सुबह प्राथमिक विद्यालय का घेराव किया। जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल के निर्देश पर बीएसए वीरेन्द्र कुुुमार सिंह ने रामपुर अतरी के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया। विद्यालय में तैनात छह रसोइयों के खिलाफ लालगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। डीएम ने मामले के जांच के आदेश देते हुए बताया कि दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

प्राथमिक विद्यालय को आक्रोशित लोगों द्वारा घेरे जाने की खबर सुनते ही पुलिस प्रशासन ने स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया। सुबह विवाद होने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सीओ लालगंज सुशील कुमार यादव थानाध्यक्ष लालगंज पीआरबी की पुलिस पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि प्रदर्शन कर रहे परिजन और ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है। लोगों ने आरोप लगाया कि इतनी बड़ी लापरवाही हुई जिसके कारण मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी, इस मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।
आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ती थी बच्ची
रामपुर अतरी गांव निवासी भागीरथी कोल भागीरथी भूमि विकास बैंक, लालगंज में चपरासी पद पर तैनात है। उनके तीन बच्चे हैं। बड़ा पुत्र हिमांशु कक्षा दो, छोटा पुत्र गणेश कक्षा एक एवं पुत्री तीन वर्षीय आंचल आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ती है। इस गांव के आंगनबाड़ी केंद्र को विद्यालय से अटैच कर दिया गया है। दोपहर में मिड-डे -मील के मेन्यु के अनुसार बच्चों के लिए सब्जी और रोटी तैयार की जा रही थी। विद्यालय में तैनात रसोइया सब्जी तैयार कर भगौने में रख दिया था। दोपहर की छुट्टी से पहले आंचल खेलते हुए सब्जी वाले भगौने के पास पहुंच गयी और किसी तरह उसमें गिर गयी। परिजनों के मुताबिक काफी देर तक गर्म सब्जी के भगौने में पड़े रह जाने से वह गंभीर रूप से झुलस गयी। तब तक किसी बच्चे की नजर पड़ी और उसने शोर मचाना शुरू किया। विद्यालय के अध्यापक और रसोइया उसे भगौने से बाहर निकाल कर स्थानीय पीएचसी पर ले गए। चिकित्सकों ने उसे मण्डलीय अस्पताल भेज दिया। यहां उपचार के दौरान शाम को पांच बजे के करीब उसकी मौत हो गयी। एबीएसए राम मिलन यादव का कहना है कि विद्यालय पर निर्माण कार्य चल रहा था। बच्ची ठोकर लग जाने से भगौने में गिर गयी।
विद्यालय में छह रसोइया समेत दर्जन भर कर्मी है तैनात
जिले के पटेहरा ब्लाक के रामपुर अतरी प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय एक ही परिसर में स्थित है। इसी परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र का भी संचालन किया जाता है। दोनों विद्यालयों पर छह रसोइया, चार शिक्षामित्र समेत दर्जन भर कर्मचारी तैनात हैं। इसके बावजूद गर्म सब्जी के भगौने में गिरी बच्ची को समय रहते बाहर नहीं निकाला जा सका। जिस समय बच्ची सब्जी भरे भगौने में गिरी थी सभी रसोइया पास में ही मौजूद थी। आरोप है कि सभी एनरायड मोबाइल में ईयर फोन लगा कर गाना सुन रही थी। यही वजह रही कि बच्ची के भगौना में गिरने के बाद उसकी चीख-पुकार भी रसोइया को नहीं सुनायी दी। काफी देर तक गर्म सब्जी में पड़े रहने से उसका मुंह एवं बदन का अन्य हिस्सा बुरी तरह झुलस गया था। मण्डलीय अस्पताल में उपचार करने वाले चिकित्सकों का कहना था कि वह सौ फीसदी जल गयी थी जिसकी वजह से उसे बचाया नहीं जा सका।
विद्यालय पर इनकी है तैनाती
प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर अतरी का संविलियन कर दिए जाने के बाद एक ही परिसर में संचालित होते है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक का चार्ज यूपीएस के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार यादव के पास है। विद्यालय में सहायक अध्यापक के तौर पर नवनीत कुमार वर्मा, अनुदेशक अर्जुन व प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र कुसुम देवी, गायत्री देवी, ममता सिंह व कविता सिंह की नियुक्ति है। प्राथमिक विद्यालय में 116 में 43 बच्चे और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 172 नामांकित छात्रों में 82 बच्चे विद्यालय में उपस्थित थे। रसोइया के पद पर लीलावती देवी, कमलावती देवी, सोना देवी, मोना देवी, रीता देवी, नगीना देवी तैनात हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *