गणतंत्र दिवस पर भारत नहीं आएंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

0

वाशिंगटन/नई दिल्ली, 28 (हि.स.)।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बनने का भारतीय आमंत्रण अस्वीकार कर दिया है।उन्होंने इस मौके पर भारत नहीं आने की वजह अपनी व्यस्तता बताई है।

माना जा रहा कि ट्रंप ‘स्टेट ऑफ यूनियन’ को संबोधित करने वाले हैं। संभवत: यह कार्यक्रम 22 जनवरी से फरवरी के पहले सप्ताह के बीच हो सकता है। हालांकि ट्रंप का यह फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब रूस से हथियार खरीदने के चलते भारत और अमेरिका के रिश्तों में थोड़ा खटास आ गया है। इस सौदे से पहले ये कयास लगाए जा रहे थे कि ट्रंप गणतंत्र दिवस पर भारत आ सकते हैं।

कुछ दिनों पहले व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा था कि भारत से न्यौता मिला है, लेकिन ‘मैं नहीं मानती कि इस पर अंतिम फैसला कर लिया गया है।’

विदित हो कि भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर विशिष्ठ मेहमानों को बुलाने की परंपरा रही है। साल 2015 में बराक ओबामा, 2016 में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रैंकोईस होलैंड, 2017 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और 2018 में आसियान के सभी 10 नेता भारतीय गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *