खेल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक: ठुकराल
रुद्रपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। कुमांऊ विश्वविद्यालय अमर महाविद्यालयी एथलेटिक्स पुरुष प्रतियोगिता सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुई। इसमें कुमाऊं विश्वविद्यालय की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विधायक राजकुमार ठुकराल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
विधायक ठुकराल ने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी आवश्यक हैं। खेलों से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि खेल मानसिक विकास में भी सहायक होते है। खेलों से जीवन में आगे बढ़ने का जज्बा मिलता है। खेल अनुशासन की भावना का भी विकास करते हैं। उन्होंने कहा कि खेलों में करियर की अपार संभावनाए हैं।
उत्तराखण्ड सरकार प्रदेश में खेलों के विकास के लिए विशेष प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने खेल नीति बनाई हैं, जो उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए विशेष अवसर प्रदान करने में सहायक होगी। इस दौरान कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी डा. नागेन्द्र शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता में चयनित टीम मैंगलौर विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी के प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय अंतर विवि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. केके पाण्डे, नैनीडांडा के पूर्व प्राचार्य डा. डीडी जोशी, सुरेश पाण्डेय, रमेश खर्कवाल, रघुवीर सिंह, लक्ष्मण सिंह पाटनी, डा. शर्मिला सक्सेना, डा.शशिबाला वर्मा, रंजीत जौहरी, डा. राघवेन्द्र मिश्रा, डा. चन्द्रपाल, लोकेश पाण्डेय, आयोजक सचिव और स.भगत सिंह डिग्री कालेज के क्रीड़ा प्रभारी राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।