खिलाड़ियों में विश्वास बनाए रखना ही सफलता का राज : पोंटिंग

0

नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सत्र में शानदार प्रदर्शन कर रही दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि खिलाड़ियों में विश्वास बनाए रखना ही टीम की सफलता का राज है।

पोंटिंग ने कहा कि कुछ ऐसे सवाल पूछे गए थे कि हमें कुछ मैचों में कुछ खिलाड़ियों को छोड़ देना चाहिए था लेकिन मेरा मानना है कि जब आपके टीम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी होते हैं, तो आप बस उनका समर्थन करते रहिए। परिणाम अच्छा ही आएगा।

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के पहले चरण में रिषभ पंत ने मुंबई के खिलाफ पहले मैच में 78 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। हालांकि इसके बाद कुछ मैचों में उनका बल्ला नहीं चला लेकिन हमने उनपर विश्वास बनाए रखा और कोलकाता के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल कर एक बार फिर टीम को जीत दिलाई। इस तरह उन्होंने निश्चित रूप से टीम को दो मैच जिताए हैं। पंत अगर फॉर्म में रहते हैं तो उसे कुछ और जीत दिला सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम 11 मैचों में 14 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है और केवल एक जीत टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सकती है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *