क्या आजमगढ़ का मैदान छोड़ भागे अखिलेश ?

0

लखनऊ, 10 मई (हि.स.)। शुक्रवार को आजमगढ़ में अखिलेश यादव की हाेने वाली सभाएं स्थगित करना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री की सभा में जुटी भीड़ को देखने के बाद सपा प्रमुख मैदान छोड़कर भाग गये। उन्होंने सभाओं में कम भीड़ जुटने की संभावना और इससे होने वाली किरकिरी के कारण अपनी सभाएं स्थगित कर दीं। इन सभाओं को स्थगित करने के लिए सपा की तरफ से गुरुवार को जिलाधिकारी काे पत्र भेजा गया है।

उधर, सपा नेताओं का कहना है कि भाजपा के दबाव में जिलाधिकारी ने रुपये खर्च करने की सीमा कम कर दी जिस कारण सभाओं को स्थगित करना पड़ा। इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक हर्ष वर्धन त्रिपाठी का कहना है कि सपा प्रमुख की सभाएं स्थगित करने का प्रमुख कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आजमगढ़ सभा में उमड़ी भीड़ हो सकता है। जहां तक चुनावी खर्च का मामला है तो वे हेलीकाप्टर के बजाय कार से भी जा सकते थे। सभा में कम खर्च करने के और तमाम उपाय हैं लेकिन अचानक सभा स्थगित करना चुनावी खर्च का मुद्दा ठीक नहीं लगता। यह एक मात्र बहाना ही माना जा सकता है।

वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह का कहना है कि पूर्वांचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की बढ़ी हुई साख को सपा संभवत: भाप चुकी है। अखिलेश यादव को ऐसा लगा होगा कि आजमगढ़ में सभा करने के बावजूद यदि अच्छे वोट से नहीं जीते तो फिर बाद में दूसरे दलों को घेरने का मौका मिल जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *