कोविड प्रोटोकाल के तहत होगा चुनाव, अनदेखी पर होगी कार्रवाई : जिलाधिकारी
राजनीतिक दलों को करना होगा निर्वाचन आयोग के नियमों का पालन
— दिव्यांगों और अस्सी प्लस मतदाता पोस्ट बैलेट पेपर से कर सकेंगे मतदान
कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में चुनाव की तिथियां घोषित ही जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी अय्यर ने साफ कर दिया कि चुनाव निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार होंगे। अबकी बार चुनाव में कोविड प्रोटोकाल का पूरी से पालन किया जाएगा। जो भी राजनेता या राजनीतिक दल नियमों की अनदेखी करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बार के चुनाव में अस्सी प्लस और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी।
चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ निर्वाचन संबंधी गतिविधियों में तेजी आ गयी है। कानपुर की 10 विधानसभा सीटों के लिए निर्वाचन संबंधी जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी अय्यर ने ब्रीफिंग कर दी। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक इस बार 3,702 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं। इसके साथ ही अबकि 78,905 नये मतदाता जुड़े हैं, जोकि पहली बार मतदान करेंगे। जानकारी दी कि सभी 10 विधानसभा के लिए कुल 34 लाख 89 हजार 575 मतदाता हैं। इनमें पुरुष मतदाता 18 लाख 95 हजार 819 तो महिला मतदाताओं की संख्या 15 लाख 93 हजार 500 हैं। इस बार चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक कोविड प्रोटोकॉल्स समेत तमाम नियमों का अनुपालन किया जायेगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से उम्मीद जताया कि निर्वाचन विभाग के नियमों के तहत अपनी चुनावी जन सभाएं व चुनाव प्रचार प्रसार करेंगे। जो भी राजनीतिक दल या राजनेता निर्वाचन के नियमों के पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
दिव्यांगों और बुजुर्गों को मिलेगी खास सुविधा
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग ने दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए खास सुविधाएं देने की पहल की है। अब तक की जानकारी के अनुसार अस्सी प्लस और दिव्यांगों को पोस्ट बैलेट से मतदान कराया जाएगा। इसके लिए फार्म 12 डी भराया जाएगा। बताया कि जनपद में दिव्यांग मतदाता 23661 हैं और अस्सी प्लस के मतदाताओं की संख्या 55620 है।
बूथों पर होंगी मानक के अनुरुप सुविधाएं
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हर बार की भांति इस बार भी आदर्श बूथ बनाएं जाएंगे। इसके साथ ही सभी बूथों की सुविधाएं निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरुप होंगी। अति संवेदनशील और संवेदनशील बूथों पर खास निगरानी होगी। इसके साथ ही यह प्रयास होगा कि अधिक से अधिक मतदान कराया जाये और मतदान शांतिपूर्वक कराया जाये।