कोरोना के केस बढ़ रहे : रांची में बीते 24 घंटे में मिले 70 मरीज
रांची 09 मार्च। कोरोना संक्रमण घटने के ट्रेंड ने लोगों को राहत दी थी सरकार के स्तर से भी लगभग पूरी छूट मिल गई थी। लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से आंकड़े डराने वाले आ रहे हैं।
झारखंड में तीसरी लहर के बाद कोरोना संक्रमण के मामले अचानक से फिर बढ़ने लगे हैं। राजधानी में कोरोना का केस तेजी से दूसरे दिन भी बढ़े हैं। बुधवार की रात जारी आंकड़ों के अनुसार 70 नए मरीज मिले। जबकि 11 डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं, 8 मार्च को 75 नए मरीज मिले और 4 ठीक हुए थे। मतलब 2 दिनों में 145 नए मरीज मिले और महज 15 ठीक हुए हैं। मालूम हो कि महज 3 दिन पहले यानि 6 मार्च को रांची में सिर्फ 44 एक्टिव केस बचे थे। मगर 7 मार्च से फिर नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 7 मार्च को 17 नए मरीज मिले और 4 ठीक हुए थे। अब रांची में एक्टिव मरीजों की संख्या 187 हो गई है।
कोरोना के मामले कम हुए तो सरकार ने सभी प्रकार के प्रतिबंध से छूट दे दी। शुरुआती दिनों में लोग एक्टिव नजर आए। मगर कोरोना के मामले जैसे-जैसे कम हुए लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क सहित अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करना छोड़ दिया। एक ओर त्योहार का सीजन आने वाला है। होली जैसा प्रमुख त्योहार भी एक सप्ताह के बाद आएगा। बाजार में भीड़ बढ़ेगी। ऐसे में अगर कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने जैसी लापरवाही हुई तो कोरोना को लौटने का आमंत्रण हम खुद ही दे देंगे। ऐसे में कोरोना से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन हरहाल में करना होगा। आम लोगों को इसके लिए पूरी तरह से सचेत रहना होगा। अगर कोरोना के केस इसी तरह बढ़ते गए तो सरकार को मजबूरन कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं।
सीमा सिन्हा ब्यूरो प्रमुख।