कोण्डागांव : राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने धान उपार्जन केन्द्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

0

कोण्डागांव, 22 दिसम्बर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त बैजनाथ चंद्राकर अपने दो दिवसीय बस्तर संभाग प्रवास के दौरान बुधवार को केशकाल में पहुंचे। जहां उन्होंने सर्वप्रथम केशकाल स्थित धान उपार्जन केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धान विक्रय हेतु आये कृषकों से चर्चा करते हुए धान उपार्जन में आ रही समस्याओं एवं केन्द्र में सुविधाओं के संबंध में चर्चा की।

चंद्राकर ने किसानों द्वारा अच्छी व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी देते हुए राज्य शासन का आभार व्यक्त किया एवं टोकन व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अपने सुझाव दिये। इस दौरान चंद्राकर ने बांट तौल के यंत्रों का निरीक्षण करते हुए अपने समक्ष तौल प्रक्रिया कराकर इसकी जांच की साथ ही अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने धान उठाव की स्थिति की जानकारी लेते हुए अन्य राज्यों से आने वाले धान को रोकने हेतु प्रशासन को सीमाओं पर कड़ी निगरानी करने, अतिरिक्त टोकन न प्रदान किये जाने तथा उपार्जित धान के उचित प्रबंधन हेतु निर्देशित किया। इस दौरान अपेक्स बैंक प्रबंधक अभिषेक तिवारी, संवर्ग अधिकारी पंकज शोडी, प्रभाकर कांत यादव, तहसीलदार आशुतोष शर्मा, सीईओ जिला सहकारी बैंक आरए खान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *