कोचे मुंडा ने विधानसभा में उठाया तोरपा, कर्रा और रनिया में ग्रामीण जलापूर्ति का मामला
तोरपा के भाजपा विधायक कोचे मुंडा ने बुधवार को विधानसभा में रनिया, तोरपा और कर्रा प्रखंड में प्रस्तावित ग्रामीण जलापूर्ति का उठाते हुए इस संबंध में जवाब की मांग की। विधायक मुंडा ने तारांकित प्रश्न के तहत पूछा कि क्या ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत खूंटी जिले की कारो नदी से कर्रा प्रखंड के डहकेला, गोविंदपुर और जरियागढ़, रनिया प्रखंड के बनई, डाहू और खटंगा तथा तोरपा प्रखंड के फटका, तपकारा और कमड़ा गांव में जलापूर्ति करने का प्रस्ताव है।
इस पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथलेश ठाकुर की ओर से बताया गया कि रनिया प्रखंड के बनई, डाहू और खटंगा के लिए कोयनारा, तोरपा प्रखंड के तपकारा और कमड़ा के लिए तपकरा बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए प्रेशासनिक स्वीकृति की कार्रवाई की जा रही है। कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर, जरिया और डहेकेला के लिए गोविंदपुर बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजना की डीपीआर की कार्रवाई की जा रही है। बताया गया तोरपा के फटका ग्राम को एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना से आच्छादित करने के लिए प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है।