कोकराझारः गांजा तस्कर एनकाउंटर में घायल

0

कोकराझार (असम), 11 मार्च (हि.स.)। कोकराझार जिला के दलगांव में शुक्रवार की तड़के पुलिस की कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहे गांजा तस्कर को पकड़ने के लिए पुलिस को गोलियां चलानी पड़ी। पुलिस की गोली लगने से गांजा तस्कर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गांजा तस्कर आरिफ खान को गोली लगने के बाद इलाज के लिए बरपेटा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो कि पुलिस ने गुरुवार की शाम को श्रीरामपुर में तलासी अभियान के दौरान एक ट्रक (एचआर- 38यू-1778) समेत 10 पैकेट कुल 105 किग्रा गांजा जब्त किया था। इस संबंध में ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
पुलिस की पूछताछ में चालक सह गांजा तस्कर आरिफ खान ने कुछ और गांजा को छिपाने की बात स्वीकारी। छिपाकर रखे गये गांजा को बरामद करने के लिए पुलिस टीम खान को लेकर अपने साथ रवाना हुई। इस बीच पुलिस मौका पाकर पुलिस की कस्टडी से भागने की खान ने कोशिश की। उसे रोकने के लिये पुलिस को गोली चलानी पड़ी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ज्ञात हो कि अज्ञात बदमाशों द्वारा बीती रार को गांजा तस्करी के दौरान पकड़े गए ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया था। निचले असम के कई थानों में गांजा तस्करी में जब्त किये गये अब तक चार से अधिक ट्रकों को थाना परिसर में ही आग लगाकर जलाने का मामला सामने आ चुका है। यह बात अब तक साफ नहीं हो पायी है कि पकड़े गये ट्रकों को क्यों जलाया जा रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *