कैस्ट्रॉल इंडिया की ट्रक ड्राइवरों के लिए नई पहल
मुंबई, 05 मार्च (हि.स.)। भारत में ऑटोमोटिव और इंडस्ट्रियल लुब्रीकेंट बनाने वाली कंपनी कैस्ट्रॉल इंडिया ने ट्रक ड्राइवरों के लिए आसनों की नई पेशकश की है। ड्राइवरों के सफर के दौरान उन्हें फिट एवं सेहतमंद बनाए रखने में मदद करने, योग के बेहद आसान आसनों का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित करने पर फोकस किया जाता है। यह पहल ट्रांसफॉर्म ट्रकर्स अभियान का हिस्सा है और जी मीडिया की एक पहल है। यह कैस्ट्रॉल द्वारा प्रायोजित है। इसका संचालन देशभर के 10 शहरों में किया जाएगा, ताकि ट्रक ड्राइवरों के बीच स्वास्थ्य एवं तंदुरूस्ती के संदेश को और भी फैलाया जा सके।
कैस्ट्रॉल इंडिया के एक अध्ययन में लंबी दूरी की यात्रा करनेवाले ड्राइवरों की तनावयुक्त जीवनशैली का पता चला है। पाया गया है कि 50 फीसदी से ज्यादा भारतीय ट्रक चालक ड्राइविंग से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करते हैं। जैसे नींद में कमी, पीठ एवं जोड़ों में दर्द, गर्दन में दर्द इत्यादि। इन मुद्दों का समाधान करने के लिए, कैस्ट्रॉल इंडिया ने मुंबई के योगा इंस्टीट्यूट के साझे में एक पहल तैयार की है। इसका नाम ट्रक आसन है। इसमें कुछ खास योग आसन शामिल हैं, जिन्हें खासतौर से ट्रक चालकों के लिए उनके सफर के दौरान उनकी मदद करने के लिए तैयार किया गया है। कैस्ट्रॉल सीआरबी टर्बोमैक्स ट्रक आसन पहल अपनी शुरूआत से देशभर के डेढ़ लाख से अधिक ट्रक चालकों तक पहुंच चुकी है। इसका लक्ष्य भारत में ऐसे कई ट्रक चालकों को दिनचर्या को प्रभावित करना है।
कैस्ट्रॉल इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट केदार आप्टे के मुताबिक हमारे देश की आर्थिक वृद्धि और समृद्धि में ट्रकिंग उद्योग का योगदान उल्लेखीय है। ट्रक ड्राइवर्स देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कैस्ट्रॉल ने हमेशा ही ट्रक चालकों का समर्थन किया है। हमें विश्वास है खासतौर पर डिजाइन किए गए, आसन उनकी जीवनशैली और ट्रक ड्राइवरों के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएंगे। शारीरिक रूप से फिट रहने में उनकी मदद करेंगे। कैस्ट्रॉल दुनिया का एक प्रमुख लुब्रिकेंट ब्रांड है और कैस्ट्रॉल बीपी ग्रुप का एक अंग है। इसके द्वारा ऑटोमोटिव, मरीन, इंडस्ट्रीयल एवं ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्रों में 140 से अधिक देशों में ग्राहकों एवं उपभोक्ताओं को सेवाएं दी जा रही हैं।