केरल के बाढ़ पीड़ितों को छत्तीसगढ़ के आईपीएस अफसर एक दिन का वेतन देंगे

0

रायपुर, 20 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के सभी आईपीएस अफसर और राज्य पुलिस सेवा के अफसर अपने एक दिन का वेतन दान करेंगे। पुलिस अफसरों की दान की गई यह राशि केरल के बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए भेजी जाएगी। एडीजी आरके विज ने इस बात की घोषणा की है।
ज्ञात हो कि इस समय केरल में बाढ़ की वजह से हाहाकार मचा है। करीब 3000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। साढ़े तीन सौ से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इस विषम परिस्थिति में पूरे देश ने केरल की तरफ सहायता का हाथ बढ़ाया है। अलग-अलग राज्य सरकारें तो सहायता राशि उपलब्ध करा ही रही हैं| अधिकारी और कर्मचारी संगठनों ने भी चंदे की रकम जुटाकर बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा है। कल आंध्र प्रदेश आईएएस एसोसिएशन ने भी आईएएस अफसरों की एक दिन की सेलरी दान में देने की घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ सरकार ने भी केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए सात करोड़ रुपये का एक रैक चावल रवाना किया है| साथ ही 3 करोड़ की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई है। आईपीएस एसोसिएशन की तरफ से मदद की पहल के बाद उम्मीद है कि जल्द ही आईएएस एसोशिएशन भी मदद का ऐलान कर सकता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *