केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने 8406 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का किया वर्चुअल लोकार्पण

0

खराब मौसम के चलते लखनऊ से कानपुर नहीं पहुंच सके गडकरी
कानपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। शहर में मौसम की खराबी के चलते केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कानपुर नहीं पहुंच सके। इससे दोनों नेताओं की जनसभा का कार्यक्रम स्थगित हो गया। केन्द्रीय मंत्री ने लखनऊ से ही वर्चुअल 8406 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही 6223 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
शहर के बाबूपुरवा सेंट्रल पार्क में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा आयोजित होनी थी। लेकिन बुधवार को अचानक मौसम में खराबी आ गई, जिससे केन्द्रीय मंत्री और उप मुख्यमंत्री जनसभा स्थल पर नहीं पहुंच और लोगों को निराशा हाथ लगी। मौसम की खराबी के चलते केन्द्रीय मंत्री ने लखनऊ से ही वर्चुअल 8406 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें मैनपुरी से अलीगढ़ तक जीटी रोड फोरलेन कार्य, 108 करोड़ रुपये से बनाए गए झकरकटी टू लेन पुल और राष्ट्रीय राजमार्ग दो के आगरा-इटावा बाईपास का प्रोजेक्ट शामिल है। इसके साथ ही उन्हें 6223 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास करना है। इनमें 47 सौ करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेस वे, जीटी रोड पर एक हजार करोड़ रुपये से प्रस्तावित गोल चौराहा से रामादेवी तक फोरलेन एलीवेटेड रोड के साथ ही दो अन्य प्रोजेक्ट शामिल हैं।
इनका किया लोकार्पण
– इटावा से आगरा के बीच 124.48 किलोमीटर के सिक्सलेन हाईवे का लोकार्पण किया। इस पर 3489.92 करोड़ रुपये खर्च हुए।
– कानपुर से अलीगढ़-कानपुर सेक्शन के भदवास-कल्याणपुर और कल्याण पुर-नवीगंज मैनपुरी फोरलेन का लोकार्पण किया है।
इनका हुआ शिलान्यास
-1000 करोड़ के रामादेवी-गोल चौराहा एलीवेटेड कॉरीडोर
– 4700 करोड़ के लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे, कन्नौज में 330 करोड़ की सड़क।
– सीतापुर में कुरैन खंड की सड़क और हरदोई में बिलग्राम सड़क


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *