केदार जाधव चोटिल, प्लेऑफ में खेलने पर लगा सवालिया निशान
नई दिल्ली, 06 मई (हि.स.)। भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी केदार जाधव चोटिल हो गए हैं। इससे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के प्लेऑफ में उनके खेलने पर सवालिया निशान लग गया है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मैच के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई थी।
जाधव की चोट के बारे में बताते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि प्लेऑफ में उनके खेलने की संभावना काफी कम है। फ्लेमिंग ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘उनका एक्स-रे और स्कैन होगा। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।’
उन्होंने कहा, ”हम उनके लिए सकारात्मक सोच रहे हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें फिर से इस सत्र में देखेंगे। वह असहज महसूस कर रहे है, लेकिन हमें सही स्थिति का कल ही पता चलेगा। उम्मीद है ज्यादा गंभीर मामला नहीं हो लेकिन वह ठीक नहीं लग रहे है।”
इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौजूदा आईपीएल सत्र में केदार मैदान पर नहीं दिखेंगे, क्योंकि बीसीसीआई का निर्देश है कि विश्व कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों की चोट को पूरी गंभीरता से ली जाए।