केंद्र की योजनाओं से युवाओं को मिल रहा है लाभ: पीएम मोदी
बेंगलूरु, 07 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र की मुद्रा योजना, स्टार्ट-अप इंडिया और स्टैंड-अप इंडिया के तहत युवाओं को सीधे तौर पर फायदा पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने सोमवार को ‘नमो एेप’ के जरिए कर्नाटक के भाजयुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने स्किल डेवलपमेंट का काम किया है। कर्नाटक में हमारी सरकार बनने पर इसे और भी आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री ने एक वीडियो भी जारी किया। उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप की दुनिया में बेंगलूरु के युवाओं का बड़ा नाम है। कुछ लोग तकनीकी का विरोध कर रहे हैं, ईवीएम, मोबाइल का विरोध कर रहे हैं, पर हम आपके लिए तकनीकी को प्राथमिकता दे रहे हैं। भारत ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जमाने में पीछे नहीं रह सकता है। मोदी ने कहा कि उन्हें खुशी है कर्नाटक के युवाओं ने तकनीकी के महत्व को बढ़ाया है। प्रदेश के युवा हर क्षेत्र में अच्छा काम कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा के पक्ष में हवा है। ऐसा महसूस हो रहा है कि हर आदमी यहां पर चुनाव लड़ रहा है, पार्टी में ऐसी ऊर्जा है, लेकिन भाजपा जीत न पाये इसके लिए वो निगेटिव बातें फैलाई जा रही हैं। इस चुनाव में भाजपा के युवा कार्यकर्ताओं का मुख्य रोल है। हमने आपके काम को महसूस किया है युवा ही भाजपा की सबसे बड़ी संपत्ति हैं। उन्होंने कर्नाटक भाजयुमो के महासिचव तेजस्वी सूया से बात करते हुए राजनीतिक हिंसा के मुद्दे पर कहा कि लोकतंत्र में वाद-विवाद होना जरूरी है, लेकिन हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रवादी विचार के कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये दौर 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद से शुरू हुआ। कर्नाटक में भी हमारे एक दलित कार्यकर्ता को मार दिया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल राज किया, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया इसलिए उनके पास बोलने के लिए कुछ नहीं है। उन्होंने कहा कि क्या देश में सारी बेरोजगारी पिछले चार साल में आई है क्या, इससे पहले उनकी 10 साल सरकार रही, लेकिन कुछ नहीं किया गया। हमारी सरकार ने ऐसे कई काम किए हैं, जिनसे रोजगार के अवसर बढ़े हैं। वहीं खेल विजेताओं पर बात करते हुए मोदी ने कहा कि एथलीट गुरुराजा ने अपने मेडल को गांव, राज्य और देश को समर्पित किया है। महिलाओं ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अच्छा प्रदर्शन किया है। अश्विनी पोनप्पा एक उभरती हुईं एथलीट हैं।