कुशीनगर में लड़ाकू विमानों के इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी कर रही है वायु सेना

0

-वायुसेना और एएआई अधिकारियों की कुशीनगर में हुई बैठक
कुशीनगर, 09 मार्च (हि.स.)। वायुसेना आपातकालीन स्थिति में कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अपने लड़ाकू विमानों की लैंडिंग और टेकऑफ कराने की योजना बना रही है। वायुसेना और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) के अधिकारियों की बुधवार को हुई बैठक में इस पर विचार किया गया। हालांकि इस पर कोई निर्णय नहीं हो सका है। इसको लेकर फिर उच्चस्तरीय बैठक होगी।
यह बैठक कुशीनगर एयरपोर्ट के वीवीआईपी लाउंज में हुई। बैठक के बाद एयरपोर्ट निदेशक एके द्विवेदी ने पत्रकारों को बताया कि बैठक हुई है, लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका है। इस पर विचार के लिए फिर उच्चस्तरीय बैठक होगी।
इस योजना पर बैठक करने के लिए वायुसेना गोरखपुर के विंग कमांडर श्वेता चौधरी और ग्रुप कैप्टन आकाश चोपड़ा सुबह कुशीनगर एयरपोर्ट पहुंचे। ग्रुप कैप्टन ने एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और एयर ट्रैफिक कंट्रोल, फायर बिग्रेड, रनवे, एप्रन, नेविगेशनल सिस्टम, फ्यूल सिस्टम, टर्मिनल बिल्डिंग आदि को देखा। एयरपोर्ट प्रबंधक (सुरक्षा) सन्तोष मौर्य ने सुरक्षा, तकनीक आदि बिंदुओं पर जानकारी दी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *