कुम्भ: श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बांटे गए दो हजार लाइफ जैकेट

0

 

No

कुम्भ नगरी (प्रयागराज), 16 जनवरी (हि.स.)। कुम्भनगरी में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बुधवार को भारतीय स्टेट बैंक के निदेशक रजनीश कुमार ने दो हजार लाइफ जैकेट को नाविकों में वितरित की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय कुम्भ मेला परिसर में बुधवार को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए दो हजार लाइफ जैकेट का वितरण नाविकों में किया गया। एसएसपी कुम्भ मेला केपी सिंह ने नाविकों से आग्रह किया है कि श्रद्धालुओं को नाव से स्नान कराने के लिए ले जाने से पूर्व सभी श्रद्धालुओं को पहनाकर ले जाए। पुलिस व प्रशासन ने मेले में श्रद्धालुओं के लिए की गयी व्यवस्था को उत्कृष्ट बताया है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में स्थापित भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया है।
मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की बैंकिग सुविधा की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र के सेक्टर-तीन व चार मे दो बैकिंग आउटलेट्स की सुविधा प्रदान करते हुए शुभारम्भ किया गया। बैकिंग आउटलेट्स में एटीएम मशीन की भी व्यवस्था की गई है। जहां से स्टेट बैंक के ग्राहकों के साथ ही अन्य बैंको के ग्राहक भी धन निकासी कर सकेंगे। मेले में आने वाले विदेशी पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए विदेशी मुद्रा विनिमय की भी व्यवस्था की गई है।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह, भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल के मुख्य महाप्रबन्धक सलोनी नारायण, उपमहाप्रबन्धक (व्यापार एवं परिचालन) प्रयागराज मो.एसआई हुसैनी, क्षेत्रीय प्रबन्धक उत्तम वर्मा एवं मुख्य प्रबन्धक (सामान्य बैंकिग) निर्मल कुमार गुप्ता एवं पुलिस व भारतीय स्टेट बैंक के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *