कुम्भ में प्रधानमंत्री रविवार को आएंगे, सुरक्षा की तैयारियों का हुआ पूर्वाभ्यास

0

No

कुम्भ नगरी (प्रयागराज), 23 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुम्भ मेले में 24 फरवरी को आ रहे हैं। इसको लेकर कुम्भ मेला पुलिस एवं प्रशासन ने शनिवार शाम को पूर्वाभ्यास किया। सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा की गई है। विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) सहित सभी सुरक्षा इकाईयों को सक्रिय कर दिया गया है। मेला क्षेत्र के अन्दर व बाहर की पूरी तैयारी कर ली गई है।
कुम्भ मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कवीन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर भी प्लॉनिंग की गई है। संगम नोज से किला घाट और अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर तथा गंगा पंडाल का इलाका सील रहेगा। कुंभ मेला के प्रमुख चौराहे व मुख्य मार्ग पैरामिलिट्री के हवाले रहेंगे। संगम नोज पर एटीएस, एनएसजी कमांडो तैनात रहेंगे।
इसके साथ ही कुम्भ मेला ड्यूटी में लगे आरक्षी, सब इंस्पेक्टर, प्रभारी निरीक्षक, सभी सहायक पुलिस अधीक्षक, मेला क्षेत्र के सभी क्षेत्राधिकारी तैनात किए गये हैं। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में भी जनपद के सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक गंगापार, पुलिस अधीक्षक यमुनापार, नगर पुलिस अधीक्षक सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।
प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश दिए। डीजीपी के जाने के बाद कुम्भ मेला पुलिस ने प्रधानमंत्री के आगमन पर तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *