कुम्भ के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि पर उमड़ा जनसैलाब

0

कुम्भ नगरी (प्रयागराज), 04 मार्च (हि.स.)। कुम्भ मेला का अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर स्नानार्थियों की अपार भीड़ रविवार सायं से ही आनी शुरू हो गयी है। मेला प्रशासन ने शहर से मेले में आने वाले वाहनों को रोक दिया है।
मेला प्रशासन ने सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया है। सभी प्रवेश स्थलों पर एनएसजी और एटीएस कमांडो तैनात किये गए हैं| इसके अलावा मेला क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी, सीआरपीएफ, एसएसबी और आईटीबी समेत अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां मुस्तैदी से जुटी हुई हैं। स्नानार्थी संगम से आठ किमी क्षेत्र में फैले 40 घाटों पर स्नान कर भगवान शिव के मंदिरों में दर्शन एवं पूजन-अर्चन के लिए जा रहे हैं। मंदिरों में भारी भीड़ जुटी हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतिम स्नान पर्व पर भी लगभग एक करोड़ के ऊपर श्रद्धालु स्नान करेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *