कुख्यात अपराधी लैरी को एफबीआई ने पकड़ा
न्यू मेक्सिको, 21 अप्रैल (हि.स.)। फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन(एफबीआई) ने मेक्सिको बॉर्डर से अमेरिका में अवैध रूप से घुस रहे एक गिरोह के सगना लैरी होपकिंस को शनिवार को गिरफ्तार किया है। 69 वर्षीय लैरी एक कुख्यात अपराधी है। वह युनाइटेड कान्स्टीट्यूशनल पेट्रियट नामक संस्था के नाम पर एक गिरोह बनाकर अवैध रूप से हथियार रखता था। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन ने गुरुवार को आरोप लगाया था कि लैरी और उसके साथी एक प्रतिक्रियावादी संगठन के रूप में खुद को देशभक्त बता कर अवैध कार्य में लिप्त हैं। न्यू मेक्सिको के अटार्नी जनरल हेक्टर बालडेरस ने कहा कि लैरी घोर अपराधी है। उसे अवैध हथियार रखने का कोई अधिकार नहीं है।