किसान सम्मान निधि आजादी के बाद अन्नदाताओं से जुड़ी बड़ी योजना : मोदी

0

No

गोरखपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री का नारा ‘जय जवान जय किसान’ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को देश के ​किसानों बड़ी सौगात दी है। ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि’ योजना का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद किसानों से जुड़ी यह बड़ी योजना है। इस योजना की शुरूआत किसानों के आशीर्वाद से हुई है। मोदी रविवार को गोरखपुर स्थित फर्टिलाइजर मैदान में भाजपा किसान मोर्चा के दो​ दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन खुले सत्र को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने 9888 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री ने पूर्व की सरकारों पर प्रहार करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों के बारे में बातें बहुत कीं लेकिन किसानों को सशक्त करने की नीयत उनके पास नहीं थी। सिर्फ कागजों पर नीति बनायी गयी। किसानों को छोटी-छोटी चीजों के लिए तरसाते थे। किसानों की इसी स्थिति को बदलने के लिए ही 2014 में एनडीए की सरकार बनाने का अवसर देश ने दिया। उन्होंने कहा कि 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुना करना लक्ष्य है।
मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रत्येक वर्ष लगभग 75 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाता में जाएगा। प्रत्येक किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता राशि ​पर उन्होंने कहा कि खाद खरीदने, बीज खरीदने, बिजली बिल भरने, खेती से जुड़ी जरूरतों के लिए मेरे किसान भाइयो को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। यह राशि सहायता करेगी। इसके तहत 100 में से 90 किसानों को लाभ मिलेगा। योजना से किसान की कई पीढ़ियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को आज किश्त की राशि नहीं मिली है, कुछ ही हफ्तों के भीतर उनके खातों में यह राशि जमा हो जाएगी।
आफवाहों से दूर रहने की सलाह देने के बाद आश्वस्त करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि किसानों को मिलने वाली पाई-पाई राशि मोदी सरकार देगी। राज्य सरकारों को कुछ नहीं देना है। राज्य सरकारें केवल इमानदारी से किसानों की सूची बनाकर हमें दे दें। जितना जल्दी देंगे, उतना जल्दी किसानों को लाभ मिलेगा। लेकिन कुछ राज्य सरकारों की नींद अभी तक नहीं खुली है। किसानों की सूची नहीं भेजी गई है। जो राज्य अपने किसानों की सूची हमें नहीं देने का काम करेंगे उन्हें मैं कहना चाहता हूं कि वहां के किसानों की बददुआ से उनका सबकुछ तहस-नहस हो जाएगा।
मोदी ने कहा कि संसद में महामिलावटी (महागठबंधन) लोगों ने किसान सम्मान निधि योजना के बारे में सुना तो उनका चेहरा लटक गया। उन्होंने कहा कि झूठ बोलना कांग्रेस, बसपा, सपा व इनके ​चेले-चपाटियों की जन्मजात आदत है। इनके शासनकाल के दौरान देश अंधेरे में था। किसी को कुछ मालूम नहीं था। अब ये अफवाह फैला रहे हैं कि मोदी बाद में पैसा वापस ले लेगा। मैं बता दूं कि ये मोदी है, सब पर भारी पड़ेगा। इस पैसे का न मोदी वापस ले सकता है और न ही कोई राज्य सरकार।
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने किसानों की सच्ची सेवा की है। विपक्षियों को चुनाव के समय कर्जमाफी का बुखार चढ़ने लगता है। इन लोगों ने 06 लाख करोड़ के बजाए केवल 52 हजार करोड़ रुपये ही कर्ज माफ किया। 2009 में कांग्रेस ने किसानों को धोखा दिया। कांग्रेस ने 10 साल में 52 हजार करोड़ दिया। हम 10 साल में 7.50 लाख करोड़ देंगे।
भ्रष्टाचार पर प्रहार करते हुए मोदी ने कहा कि यह न्यू इंडिया में पूरा पैसा सीधे खाता में जाता है। वह दिन चला गया, जब 01 रुपया में से 15 पैसा ही पहुंचता था और 85 पैसा काट लिया जाता था। अब योजना में किसी बिचौलिया के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी के पास आधार नम्बर नहीं है तो आवेदन करके उसका पंजीकरण नम्बर उपयोग करें, यही काफी है। खाता खोलना होगा, राशि सीधे खाता में ही जाएगी। मैं किसी बिचौलिये के हाथों में पैसा नहीं जाने दूंगा। ईमानदारी का रास्ता यही है।
मोदी ने कहा कि खेत से खलिहान तक, बीज से बाजार तक के लिए नयी व्यवस्था का निर्माण कर रहे हैं। नामुमकिन बातें अब मुमकिन हो गयी हैं। रबी, खरीफ की 22 फसलों की एमएसपी बढ़ा दी गयी है। उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों के नाम पर केवल राजनीति करता है। उन्होंने कहा कि
किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान अभियान को इसी हफ्ते सरकार ने मंजूरी दी है। इसके तहत किसानों को 17 लाख से अधिक सोलर पंप लगाने में मदद की जाएगी, ताकि उनको सिंचाई पर होने वाले बिजली या डीजल के खर्च से मुक्ति मिले। किसानों को उपज का उचित मूल्य मिले और उसकी लागत कम हो इसके लिए अनेक प्रयास किए जा रहे हैं। ई—नाम प्लेटफॉर्म से देशभर की सैकड़ों मंडियों को जोड़ने का काम चल रहा है। इससे किसानों को सीधे देशभर की किसी भी मंडी में ऑनलाइन अपनी उपज बेचने का विकल्प मिलेगा। मौसम की मार से किसानों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी बनाई गई है। किसान सम्मान निधि को भी फूल प्रूफ बनाया गया है ताकि किसान का अधिकार कोई छीन न सके। हमने देशभर की 99 ऐसी परियोजनाएं चुनीं थीं जिसमें से 70 से ज्यादा अब पूरी होने की स्थिति में आ रही हैं। ये वो काम हैं जो किसानों की आने वाली कई पीढ़ियों तक को लाभ देगा
गौरतलब है कि यहां लोकसभा चुनाव-2019 से पहले मोदी सरकार ने कई परियोजनाओं के साथ ही देश के अन्नदाताओं को बड़ा तोहफा दिया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत दो हेक्टेयर से कम जमीन के किसानों को प्रति वर्ष 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की कवायद प्रारम्भ की गयी है। इसका लाभ 02 करोड़ 14 लाख किसानों को मिलेेगा। आज प्रधानमंत्री ने पहली किस्त में किसानों के खाते में दो हजार रुपये भेजकर योजना का शुभारम्भ किया। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *