किसानों को मिलेगी 2 हजार रुपये की दूसरी किश्त, चुनाव आयोग की मंजूरी

0

-प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 1 अप्रैल से होगा वितरण
नई दिल्ली, 23 मार्च (हि.स.)। किसानों को 2 हजार रुपये की दूसरी किश्त 1 अप्रैल से मिलनी शुरू हो जाएगी। चुनाव आयोग ने इसकी मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 4.74 करोड़ छोटे और सीमांत किसानों को दूसरी किश्त के तौर पर 2-2 हजार रुपये मिलेंगे। दरअसल ये वे किसान हैं, जिनका पंजीकरण 10 मार्च को लोकसभा चुनावों की घोषणा के साथ हकोड ऑफ कंडक्ट के लागू होने से पहले पूरा हो गया था।

कृषि‍ मंत्रालय को चुनाव आयोग ने दी मंजूरी
कृषि‍ मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मु‍ताबिक चुनाव आयोग ने कृषि मंत्रालय को पहली और दूसरी किश्त के 2-2 हजार रुपये पात्र किसानों को ट्रांसफर करने की मंजूरी दे दी है। चुनाव आयोग ने कहा है कि 10 मार्च से पहले पंजीकृत सभी किसानों को दूसरी किश्त और पहली किश्त से वंचित किसानों को ये रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं। अधिकारी के मुताबिक इन 4.74 करोड़ किसानों में से 2.74 करोड़ किसानों को पहली किश्त भी मिल चुकी है जबकि 2 करोड़ किसान इस योजना से नए जुड़े हैं। इनको इस महीने के अंत तक पहली किश्त के 2 हजार रुपये मिल जाएंगे। दूसरी किश्त के 2-2 हजार रुपये किसानों के खाते में एक अप्रैल से ट्रांसफर होने शुरू हो जाएंगे। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *