किशनगढ़ फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान फटा मोर्टार, पंजाब फ्रंटियर के जवान की मौत

0

जैसलमेर, 19 दिसंबर (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान बॉर्डर स्थित किशनगढ़ क्षेत्र में बीएसएफ की फायरिंग रेंज में रविवार सुबह अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फटने से 9 जवान घायल हो गए जिसमें उपचार के दौरान पंजाब फ्रंटियर के जवान संदीप सिंह की मौत हो गई। आज बीएसएफ की कई बटालियनों के जवान फायरिंग अभ्यास के लिए किशनगढ़ आए हुए थे।

अभ्यास के दौरान मोर्टार का गोला फट गया जिससे 9 जवान घायल हो गए। सभी को रामगढ़ के सरकारी सामुदायिक केंद्र लाया गया जहां पंजाब फ्रंटियर के जवान संदीप सिंह की मौत हो गई। घायल जवानों में पंजाब फ्रंटियर की 136वीं वाहिनी के जवान शिवराज यादव, मनिन्दर मेहतो, पीसी सैनी, जीवी राव, प्रीतमसिंह, 73वीं वाहिनी के मधु बागची, सौरभ कुमार व 116वीं वाहिनी के किरण कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर रेफर कर दिया गया।

बीएसएफ के उच्चधिकारी मौके पर पहुंच गए है और मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। रामगढ़ थाना पुलिस भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची है। सभी घायल जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मृत जवान के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इससे पहले भी किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में कई बार मोर्टार फटने से हादसे हो चुके हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *