कारोबारी के घर छापा, 8.50 करोड़ की नकदी जब्त

0

No

इटावा, 05 अप्रैल (हि.स.)। जनपद के भरथना इलाके में जीएसटी इंटेलिजेंस लखनऊ और पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से तम्बाकू के एक कारोबारी के घर समेत छह ​ठिकानों पर छापा मारकर 8.50 करोड़ की नकदी बरामद की है। इसके अलावा कई ऐसे गैरकानूनी दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें अधिकारियों ने जब्त कर लिया है।
शुक्रवार को जीएसटी (वस्तु एवं सेवाकर) विभाग के डिप्टी डायरेक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि तंबाकू कारोबारी श्याम सुंदर चौरसिया पर तीन करोड़ का जीएसटी टैक्स चोरी का केस था। उसी के तहत यह छापेमारी की गई है। करीब 48 घंटे चली छापेमारी में आरोपित के घर से 8.50 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। इसमें से 1.50 करोड़ रुपये जीएसटी टैक्स बैंक में जमा करवा दिया गया है। बाकी के सात करोड़ की नकदी का हिसाब नहीं मिलने से यह साबित हो रहा है कि यह रकम अवैध रूप से कमाई गई है। इसके अलावा प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है।
कुमार के मुताबिक जीएसटी चोरी को लेकर प्रदेश के नौ और जिलों में छापेमारी की गई है। इस दौरान कई जगह से अहम दस्तावेज मिले हैं। उन सभी की छानबीन की जा रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *