कानपुर : आप के 40 कार्यकर्ताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

0

कानपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया गया। मामले में पुलिस ने महिला कार्यकर्ताओं समेत 40 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
बता दें कि, आप कार्यकर्ताओं द्वारा आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 महामारी के मानकों का उल्लंघन करते हुए आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र पार्टी के पंपलेट से प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। जब फ्लाइंग स्क्वायड की टीम द्वारा उन्हें रोका गया तो मुकदमा न लिखने का दबाव बनाने के लिये उनके साथ 40 अन्य लोग भी आ गये और घेराव किया गया।
इस पर टीम ने उर्मिला शर्मा, ज्योति सविता, रीता वर्मा, आदर्श मिश्रा समेत 40 अज्ञात लोगों पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन व कोविड-19 महामारी उल्लंघन का मुकदमा लिखा है। कार्रवाई करने वाली टीम में आर्यनगर विधानसभा मजिस्ट्रेट एफएसटी जितेन्द्र कुमार कश्यप, एसआई राम सिंह, हेडकांस्टेबल, अमित कुमार, कांस्टेबिल दिनेश कुमार, महिला कांस्टेबिल डोली यादव, वीडियोग्राफर राजेश कुमार, चालक चुन्नीलाल शामिल रहें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *