कांग्रेस में अय्यर की वापसी पर जवाब दें राहुलः संबित पात्रा
नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस में मणिशंकर अय्यर की वापसी पर सवाल खड़ा करते हुए रविवार को कहा कि पार्टी में अय्यर की वापसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपमान है । भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इसका जवाब देना चाहिए।
पात्रा ने आज भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपशब्द कहने वाले मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निलंबित करने का दिखावा करने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की असलियत उजागर हो गई है। उन्होंने पुनः मणिशंकर अय्यर को कांग्रेस में शामिल कर लिया है। उन्होंने कहा कि राहुल के निर्देश पर जिस प्रकार से कांग्रेस पार्टी ने मणिशंकर अय्यर को पुनः कांग्रेस में स्थान दिया गया है और उनके निलंबन को वापस लिया गया है, ये चिंता का विषय है।
उन्होंने कहा कि अय्यर को दिसंबर 2017 में कांग्रेस से निलंबित किया गया था। उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए ‘नीच’ शब्द का इस्तेमाल किया था। यह एक जातिवादी टिप्पणी थी जो पिछड़े और गरीब तबके से आने वाले नरेन्द्र मोदी के लिए इस्तेमाल की गई। यह पूरी पिछड़ी जाति के लिए एक गाली थी। उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष ने भी इसे भारतीय सभ्यता के अनुरूप शब्द न मानते हुए मणिशंकर को पार्टी से निलंबित कर दिया।
पात्रा ने कहा कि उस वक्त राहुल ने अय्यर को पार्टी से निलंबित करने का दिखावा किया था किंतु अब असलियत सामने आ गई है। उन्होने कहा कि यह वही मणिशंकर अय्यर हैं, जिन्होंने 2014 में कहा था कि वादा करता हूँ कि मोदी कभी पीएम नहीं बन पाएंगे। ये वही ‘मणि’ शंकर अय्यर जिन्होंने 2013 में मोदी जी को सांप और बिच्छू कहा था।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी भी क्या कर सकते हैं। गालियों का सिलसिला तो सोनिया गांधी से ही शुरू हुआ था। कांग्रेस नेताओं ने मोदी के लिए मौत का सौदागर, गंदी नाली का कीड़ा, नीच, गुंडा, गंगू तेली जैसे तमाम अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
पात्रा ने कहा कि कांग्रेस और मणिशंकर अय्यर एक दूसरे के बिना अधूरे थे। अब अय्यर की वापसी हो गई है और उनकी गैरमौजूदगी से कांग्रेस को जो नुकसान हुआ है, अब वह पूरा होगा। उन्होने कहा कि 2014 में अय्यर ने कहा था कि मोदी कांग्रेस अधिवेशन में चाय बेचे, उसका नतीजा क्या हुआ, ये सब जानते हैं। अब 2019 से पहले एक बार फिर अय्यर कांग्रेस में आ गए हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष को अय्यर की वापसी पर जवाब देना चाहिए।