कांग्रेस-जेडीएस समन्वय समिति की बैठक संपन्न

0

नई दिल्ली, 01 जुलाई (हि.स.)। कांग्रेस-जेडीएस के समन्वय व निगरानी समिति की बैठक रविवार को बेंगलूरु में कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कांग्रेस की ओर से सिद्धरामैया और उपमुख्यंत्री जी.परमेश्वर शामिल हुए। इसमें कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में जेडीएस के राष्ट्रीय महासचिव कुंवर दानिश अली इसके संयोजक रहे। इसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम के मसौदे के साथ ही जिला प्रभारी मंत्रियों व निगम-मंडलों में नियुक्तियों, मंत्रिपरिषद विस्तार और 5 जुलाई को पेश होने वाले बजट पर चर्चा की गई। पहली बैठक 14 जून को हुई थी जिसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम के लिए समिति बनाने का फैसला लिया गया था। अली ने कहा कि बैठक में कर्नाटक की जनता व किसानों से संबंधित सभी कर्जों को माफ कर दिया गया है। इसे साथ ही समन्वय कमेटी की बैठक में गरीबों के लिए अगले पांच-सालों में राज्य में 10 लाख घरों का निर्माण किया जाएगा। वहीं राज्य में खेल को प्रोत्साहन देने के लिए नई खेल नीतियों को लागू किया जाएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *