कांग्रेस की पहली सूची जारी, जयपुर से पूर्व मेयर ज्योति खण्डेवाल व जोधपुर से वैभव गहलोत को मिला टिकट
लोकसभा चुनाव के लिए 19 नामों की घोषणा: अलवर से भंवर जितेन्द्र, नागौर से ज्योति मिर्धा, सीकर से सुभाष महरिया, बाड़मेर से मानवेन्द्र के नाम घोषित
जयपुर, 28 मार्च (हि.स.) कांग्रेस ने राजस्थान के लिए आखिरकार गुरुवार देर रात सवा ग्यारह बजे अपनी पहली सूची जारी कर दी। उन्नीस नामों वालों इस सूची में कई नाम चौंकाने वाले रहे। वहीं जयपुर शहर से सस्पेंस समाप्त करते हुए पूर्व महापौर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव ज्योति खण्डेलवाल को तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को पार्टी ने जोधपुर से टिकट दिया है। सूची में अलवर से पूर्व सांसद भंवर जितेन्द्र सिंह को टिकट दिया जो तय माना जा रहा था। नागौर से विवादों के बाद ज्योति मिर्धा के नाम पर मुहर लगी है। पहली सूची में तीन महिला उम्मीदवार ज्योति खण्डेलवाल, ज्योति मिर्धा, सविता मीणा को मौका दिया है। नाम घोषित होते ही देर रात ज्योति खण्डेलवाल के आवास पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ इकट्ठी हो गई। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पटाखे भी छोड़े।
कांग्रेस ने अभी जयपुर ग्रामीण सहित छह लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के नाम रोक दिए है। माना जा रहा है कि शुक्रवार शाम तक उनके नामों की भी घोषणा हो जाएगी। इससे पहले दिल्ली में सीईसी की बैठक में शाम को सभी नामों पर लंबी मंत्रणा चली। इसके बाद शाम को मीडिया के समक्ष आते हुए प्रदेश प्रभारी अविनाश पांड़े ने कहा कि कांग्रेस के सभी 25 लोकसभा क्षेत्रों पर नाम पर चर्चा पूरी हो चुकी है। सूची जल्द जारी हो जाएगी जिसके बाद लगातार सूची का इंतजार रहा और देर रात कांग्रेस ने सूची जारी कर दी।
कांग्रेस की सूची में अधिकांश दिग्गज नेताओं को फिर मौका दिया गया है। इसमें नमोनारायण मीणा, भंवर जितेन्द्र सिंह, ज्योति मिर्धा,मानवेन्द्र सिंह, रतन देवासी जैसे नाम शामिल है, वहीं जयपुर शहर से सस्पेंस खत्म करते हुए पूर्व मेयर को मौका दिया है। ज्योति खण्डेलवाल ने विधानसभा के दौरान किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से टिकट मांगा था लेकिन तब उनको टिकट नहीं मिला था। इसके बाद पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने आश्वस्त किया था कि लोकसभा में उनको कांग्रेस प्रत्याशी बनाएगी। माना जा रहा है कि उनके नाम आने के पीछे एक बड़े केन्द्रीय नेता का दवाब काम आया है।
रफीक मंडेलिया विधानसभा चुनाव में बीजेपी विधायक राजेन्द्र राठौड़ से चुनाव हारे थे, इसके बाद भी पार्टी ने उनको यहां से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है।
गहलोत के पुत्र अब उम्मीदवार: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चुनाव के दौरान उनका मैनजमेंट संभालने वाले और बीते दो साल से पूरी तरह राजनीति में सक्रिय रहे उनके पुत्र वैभव गहलोत को पार्टी ने जोधपुर से टिकट दिया है। वैभव गहलोत कांग्रेस सरकार आने के बाद पूरी तरह सक्रिय थे और उनको कई जगह से उतारे जाने की मांग कार्यकर्ताओं की थी लेकिन उनको जोधपुर से टिकट मिला जहां नेताओं ने अभी से उनके दो लाख के जीत से ज्यादा के अंतर से जीत का दावा किया है।
जातिगत समीकरण को साधा: कांग्रेस ने जारी 19 उम्मीदवारों में जातिगत राजनीति को पूरी तरह साधा है। इसमें जाट, वैश्य,राजपूत, ओबीसी, एसटी, मुस्लिम सभी जातियों को ध्यान में रखकर उम्मीदवार उतारे है। बीजेपी ने अभी तक राजस्थान से एक भी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट नहीं दिया है हालांकि पहली सूची में किसी ब्राह्मण प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आया है वहीं पाली से बीजेपी से कांग्रेस में आए सुरेन्द्र गोयल को मौका नहीं मिला है यहां से बद्रीराम जाखड़ को कांग्रेस ने टिकट दिया है तो घनश्याम तिवाड़ी को भी टिकट नहीं मिला है।
राजस्थान में कांग्रेस के 19 प्रत्याशी
बीकानेर- मदन गोपाल मेघवाल
चूरू – रफीक मंडेलिया
झुंझुनूं -श्रवण कुमार
सीकर- सुभाष महरिया
जयपुर- ज्योति खंडेलवाल
अलवर- भंवर जितेंद्र सिंह
भरतपुर- अभिजीत कुमार जाटव
करौली धौलपुर- संजय कुमार जाटव
दौसा- सविता मीणा
टोंक सवाई माधोपुर- नमो नारायण मीणा
नागौर- ज्योति मिर्धा
पाली – बद्रीराम जाखड़
जोधपुर- वैभव गहलोत
बाड़मेर- मानवेंद्र सिंह
जालौर – रतन देवासी
उदयपुर- रघुवीर सिंह मीणा
बांसवाड़ा – ताराचंद भगोरा
चित्तौडग़ढ़- गोपाल सिंह ईडवा
कोटा – रामनारायण मीणा
इधर टिकट की घोषणा के बाद जयपुर प्रत्याशी ज्योति खण्डेलवाल ने कहा कि टिकट के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सचिन पायलट का धन्यवाद देती हूं।जयपुर की जनता ने मेयर का चुनाव जिताया। जनता में रामचरण बोहरा के प्रति आक्रोश है, निश्चित रूप से लोकसभा चुनाव जीतेंगी।