कर्नाटक में राजनीतिक उथल-पुथल जारी : अब कांग्रेस भी रिसॉर्ट की राजनीति पर
बेंगलुरु, 19 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शनिवार को गुरुग्राम में डेरा डाले पार्टी के सभी भाजपा विधायकों को वापस बुला लिया है।
विधायकों के शहर पहुंचने के बाद भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई सकती है, जिसमें कुछ अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद जताई गई है। इस बीच, शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक के पश्चात पार्टी ने अपने विधायकों को रिसॉर्ट में शिफ्ट कर दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने विधायकों को रिसॉर्ट ले जाने पर कहा था कि सभी विधायक एक साथ रहेंगे। कर्नाटक विधानसभा में दो निर्दलीय विधायकों आर शंकर और एच नागेश के गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद से स्थानीय राजनीतिक में उथल-पुथल अभी थमती नहीं दिखाई देती।
जानकारों का मानना है कि भाजपा नेता भले ही दावा करें कि वे कोई ‘ऑपरेशन कमल’ नहीं चला रहे हैं लेकिन राज्य की गठबंधन सरकार को गिराने का प्रयास तो किया गया है। पहले भाजपा और अब कांग्रेस भी रिसॉर्ट की राजनीति पर उतर आई है।