कमिश्नर ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

0

रुद्रपुर, 07 मार्च (हि.स.)। कमिश्नर दीपक रावत ने डीआईजी नीलेश भरणे के साथ बगवाड़ा मंडी स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। 10 मार्च को बगवाड़ा मंडी में ही उधम सिंह नगर की जसपुर,काशीपुर,बाजपुर,गदरपुर,रुद्रपुर,किच्छा,सितारगंज, नानकमत्ता ओर खटीमा विधानसभा सीटों की मतगणना होगी।

कमिश्नर रावत ने डीआईजी नीलेश भरणे के साथ स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया और व्यवस्थाओं पर संतोष जारी किया। कमिश्नर रावत ने कहा कि मतगणना के दौरान पारदर्शिता जरूरी हैताकि किसी को कोई आपत्ति ना हो। उन्होंने कहा कि जरूरत के मुताबिक मतगणना स्थल के पास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया जाएगा। जनता को डायवर्जन की सूचना मिल सके, इसके लिए सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गए हैं ताकि जनता को कोई असुविधा ना हो सके।

कमिश्नर ने कहा कि चुनाव आयोग के नियमों के तहत मतगणना स्थल पर सरकारी कर्मचारी, उम्मीदवार, अभिकर्ता व पत्रकार ही जा सकेंगे।इ धर डीआईजी ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद उम्मीदवार को विजय जलूस निकालने की अनुमति नही है। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी युगल किशोर पंत,एसएसपी बरिंदर जीत सिंह आदि अधिकारी मौजूद थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *