कमल हासन ने की सोनिया गांधी से मुलाकात

0

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। अभिनेता से नेता बने ‘मक्कल निधि मय्यम’ पार्टी के प्रमुख कमल हासन ने आज ( गुरुवार को) अपनी दिल्ली यात्रा के दौरान संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके आवास दस जनपथ जाकर मुलाकात की। अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा ‘तमिलनाडु की राजनीतिक हालात पर की चर्चा लेकिन मैंने पार्टी के साथ गठबंधन की संभावना पर चर्चा नहीं की। यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी। सोनिया गांधी एक कांग्रेस नेता होने के साथ ही एक परिवार की सदस्य भी हैं। मैं कल बेटे से मिला और आज मां से मुलाकात की।‘ दोनों पार्टियों के गठबंधन को लेकर हासन ने कहा, ‘इस बारे में अभी कुछ फैसला करना जल्दबाजी होगी।’ इस मुलाकात को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद तिवारी ने कहा कि तमिलनाडु की राजनीतिक हालात पर कांग्रेस नजर बनाए हुए है। इसलिए ये मुलाकात स्वभाविक है। आगे और मुलाकातें भी सम्भावित हैं। दरअसल कमल हासन अपनी हाल ही में गठित पार्टी ‘मक्कल निधि मय्यम’ के रजिस्ट्रेशन को लेकर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मिलने दिल्ली आये हैं। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु की राजनीति में डीएमके, एआईएडीएमके के बाद रजनीकांत और कमल हासन की पार्टियां परंपरागत पार्टियों को कड़ी चुनौती दे सकती हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टियां उनसे करीबी बनने के प्रयास में हैं। हालांकि पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात और आज सोनिया गांधी से ये मुलाकात गठबंधन की अटकलों को मजबूत जरूर करती हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *