कमलेश ने सरकारी डॉक्टरों के आवासीय भवन का मामला उठाया
रांची, 11 मार्च (हि.स.)। झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दसवें दिन शुक्रवार को विधायक कमलेश सिंह ने सदन में कहा कि हुसैनाबाद में पदस्थापित महिला डॉक्टर सरकारी अस्पताल में नहीं बैठती हैं। वह निजी प्रैक्टिस में व्यस्त हैं। उन पर कार्रवाई की जाये। उन्होंने कहा कि महिला डॉक्टर कहती है अभी तक उन्हें सरकारी भवन नहीं मिला है। इसलिए वह निजी प्रैक्टिस ही करेंगी।
विधायक ने कहा कि हुसैनाबाद में बने अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के रहने के लिए आवासीय भवन बनकर तैयार है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं होने के कारण कर्मियों को काफी परेशानी हो रही है। आखिर कब विभाग को भवन हैंडओवर किया जाएगा।
इस पर मंत्री बादल पत्रलेख ने जवाब दिया कि एक सप्ताह में भवन हैंडओवर कर दिया जाएगा। विधायक ने कहा कि अबतक भवन में बाउंड्री नहीं बना है। बिजली और पानी की व्यवस्था नहीं हुई है। एक हफ्ते में यह सब हो पाएगा क्या? इसलिए मंत्री सोच समझकर समय दें। मंत्री ने कहा कि जल्द हो जायेगा।