ओलंपियन सौम्यजीत पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली पीड़िता सीएम से मिलेंगी आज

0

प.बंगाल/कोलकाता, 02 अप्रैल (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की ओर से भाग लेने वाले टेबल टेनिस खिलाड़ी सौम्याजीत घोष के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने वाली पीड़िता आज यानी सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगी। दोपहर के बाद वे काली घाटी स्थित मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पर पहुंचेंगी जहां अगर मुख्यमंत्री मौजूद रहती हैं तो उनसे मिलकर इंसाफ की गुहार लगा सकती हैं। उल्लेखनीय है कि सौम्यजीत घोष पर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का आरोप लगा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *