ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर, एशेज टेस्ट में वापसी करेंगी बेथ मूनी
कैनबरा, 26 जनवरी (हि.स.)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेथ मूनी इंग्लैंड के खिलाफ एशेज टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी करेंगी। मूनी को एडिलेड में खेले गए पहले टी20 मैच से पहले अभ्यास के दौरान जबड़े में चोट लग गई थी, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई थी। मूनी अब फिट हैं और टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं। एशेज टेस्ट गुरुवार से कैनबरा में शुरू होगा।
बुधवार को कैनबरा में कप्तान मेग लैनिंग ने पुष्टि की कि मूनी मनुका ओवल में होने वाले टेस्ट में खेलेंगी।
लैनिंग ने कहा, “मूनी को चिकित्सकीय दृष्टिकोण से खेलने के लिए फिट करार दिया गया है। यह टीम के लिए अच्छा है। यह उसके आराम के स्तर और फिट होने के बाद आत्मविश्वास हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण हौ। उसे कोई समस्या नहीं थी।”
कप्तान ने आगे कहा, “यह बहुत अविश्वसनीय है। जिस क्षण से वह चोटिल हुई थी, वह पूरी स्थिति के बारे में काफी सकारात्मक थी। जबड़े की सर्जरी के लगभग एक हफ्ते बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए वापस आना समूह के लिए काफी प्रेरणादायक है और वह वास्तव में सभी के आसपास सकारात्मक रही है। वह नेट्स और मैदान में भी बहुत अच्छी दिखती है इसलिए उसे विश्वास है कि उसे आगे बढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होगी।”