ऑस्ट्रेलियन ओपन : ओसाका ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरूआत

0

मेलबर्न, 17 जनवरी (हि.स.)। जापान की दिग्गज महिला टेनिस खिलाड़ी और गत चैंपियन नाओमी ओसाका ने सोमवार को अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन अभियान की शानदार शुरुआत की। ओसाका ने पहले दौर के मुकाबले में कोलंबिया की कैमिला ओसोरियो को 6-3, 6-3 से हराया।
13वीं वरीय ओसाका, जिन्होंने 2019 के साथ-साथ पिछले साल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता था, ने 20 वर्षीय ओसोरियो को 68 मिनट तक चले मुकाबले में शिकस्त दी।
इससे पहले, पांचवीं वरीय ग्रीस की मारिया सक्कारी 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में जाने वाली पहली शीर्ष -10 खिलाड़ी बनीं। मारिया ने पहले मैच में जर्मनी की तातजाना मारिया को एक घंटा 46 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 7-6 (2) से हराया।
सक्कारी दूसरे दौर में चीनी क्वालीफायर झेंग किनवेन से भिड़ेंगी। 19 वर्षीय झेंग ने टूर्नामेंट के पहले दौर में बेलारूस की अलिकसांद्रा सासनोविच को 6-3, 1-6, 7-6 (5) से हराया।
15वें नंबर की यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने भी फ्रांस की फियोना फेरो को एक घंटे 32 मिनट तक चले मुकाबले में 6-1, 7-6(4) से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
ओलंपिक चैंपियन बेलिंडा बेनसिक ने भी अपने शुरुआती दौर में जीत हासिल की। उन्होंने पहले दौर में फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविक को डेढ़ घंटे तक चले मुकाबले में 6-4, 6-3 से हराया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *