एसबीआई चेयरमैन ने कहा, जेट एयरवेज के भविष्य का फैसला एक हफ्ते में संभव
नई दिल्ली, 18 मई (हि.स.)। नकदी संकट की वजह से अस्थायी तौर पर बंद पड़े जेट एयरवेज के भविष्य पर फैसला एक हफ्ते में लिया जा सकता है। यह बात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया(एसबीआई) चेयरमैन रजनीश कुमार ने शनिवार को कही।
रजनीश कुमार का कहना है कि इस मामले में कई विकल्पों पर चर्चा चल रही है और कानूनी राय भी ली जा रही है। इससे पूर्व जेट में शेयर धारक एतिहाद के प्रतिनिधि ने इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि जेट एयरवेज को खरीदने के लिए कई निवेशक रूचि दिखा रहे हैं लेकिन हमें यह देखना होगा कि उनके पास पैसा है या नहीं।
एक सवाल के जवाब में रजनीश कुमार ने कहा कि तीन निवेशक ऐसे हैं, जिन्होंने तकनीकी बोली में हिस्सा लिए बगैर निविदा जमा की है। एसबीआई प्रमुख के मुताबिक हमें ऐसे निवेशकों की गंभीरता को जांचना होगा।