एसबीआई को चौथी तिमाही में 840 करोड़ का मुनाफा

0

नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)।सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) के सबसे बड़े बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) को वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में 838.4 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है ।  वित्त वर्ष 2019 की चौथी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 14.9 फीसदी बढ़कर 22,954 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में एसबीआई की ब्याज आय 19,974 करोड़ रुपये रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एसबीआई का ग्रॉस नॉन परफार्मिंग एसेट (एनपीए) 8.71 फीसदी से घटकर 7.53 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर चौथी तिमाही में एसबीआई का नेट एनपीए 3.95 फीसदी से घटकर 3.01 फीसदी रहा है। रुपये में बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.88 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.72 लाख करोड़ रुपये रहा है जबकि नेट एनपीए 80,944 करोड़ रुपये से घटकर 65,895 करोड़ रुपये रहा है।
सालाना आधार पर बैंक का ओपरेटिंग मुनाफा 15883 करोड़ रुपये से बढ़कर 16933 करोड़ रुपये रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *