एसएसपी ने चौक- चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ मनाया नववर्ष
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने राजधानी के चौक- चौराहों पर रात्रि ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ नववर्ष मनाया । एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।
पिकनिक स्पॉट पर दिखा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
रांची में नए वर्ष को लेकर शनिवार को पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। लोगों के नए वर्ष में किसी तरह का खलल ना पड़े। इसे लेकर डीसी छवि रंजन और एसएसपी सुरेंद्र झा ने जिले के सभी पिकनिक स्पॉट के साथ प्रमुख स्थलों पर 27 मजिस्ट्रेट, 66 पुलिस पदाधिकारी के अलावा 500 से अधिक पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अलावा पिकनिक स्पॉट पर महिला और पुरुष जवान सादे लिबास में तैनात देखे गए।
इन जगहों पर थे जवान तैनात
रांची के पिकनिक स्पॉट रॉक गार्डेन, काके डैम, पहाड़ी मंदिर, सिदो-कान्हू पार्क, नक्षत्र वन, हटिया डैम, दशम फॉल, देवड़ी मंदिर , तालाब, सूर्यमंदिर बुडू, साईं मंदिर लापुंग, घघारी धाम, ऑक्सीजन पार्क, बिरसा मुंडा पार्क (ओल्ड जेल कैंपस), स्वर्णरेखा मगरमच्छ प्रजन्न केंद्र मूटा, जैविक उद्यान ओरमांझी, फन कैसल पार्क रातू, साइंस सिटी मोरहाबादी, मत्स्य पार्क डोरंडा, श्रीकृष्ण पार्क डोरंडा, पहाड़ी मंदिर परिसर, टैगोर हिल, जैव विविधता पार्क और सभी फॉल्स पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिसकर्मी तैनात थे।