एमजीएसयू का दीक्षांत समारोह रविवार को, राज्यपाल की अध्यक्षता मेें ऑनलाइन होगा कार्यक्रम

0

बीकानेर, 19 फरवरी (हि.स.)। महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी (एमजीएसयू) का दीक्षांत समारोह, रविवार 20 फरवरी को राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में ऑनलाइन आयोजित होगा। समारोह में 2019 की 1.05 लाख उपाधियों एवं 6 संकायों के 55 शोधार्थियों को विद्या वाचस्पति (पीएचडी) उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

एमजीएसयू के कुलपति प्रो. विनोद कुमार ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि समारोह में राजकीय लोहिया महाविद्यालय, चूरू की छात्रा गुंजन तोदी को कुलाधिपति पदक, जैन कन्या पीजी महाविद्यालय, बीकानेर की छात्रा मोनारानी मुंजाल को कुलपति पदक, स्नातक वाणिज्य में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली बिनानी कन्या महाविद्यालय बीकानेर की छात्रा साक्षी पुरी को आईसीएसआई अवार्ड प्रदान किया जाएगा। साथ ही परीक्षा 2019 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 56 अभ्यर्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। समारोह में विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित स्मारिका दीक्षा का विमोचन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि दीक्षान्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो पॉल रोबिन्स, डॉयरेक्टर, नेल्सन इन्स्टिट्यूट ऑफ एन्वायरमेन्टल स्टडीज, यूनिवर्सिटी ऑफ विंस्कॉसिन, मेडिसन (यूएसए) होंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *