एमएमसीएच को मेडिकल कालेज अस्पताल में किया जाएगा तब्दील
-पहली जनवरी से एमएमसीएच होगा बंद, डॉक्टर एवं चिकित्साकर्मी दूसरे अस्पताल में होंगे तैनात
गुवाहाटी, 19 दिसम्बर (हि.स.)। गुवाहाटी के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल (एमएमसीएच) की आधारभूत संरचना को उन्नत बनाने के मद्देनजर अगले साल एक जनवरी से बंद कर दिया जाएगा। इसी के साथ गुवाहाटी में दूसरा मेडिकल कालेज एंड अस्पताल के बनने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सरकार एमएमसीएच को मेडिकल कालेज अस्पताल के रूप में रूपांतरित करने जा रही है।
इस अवधि में अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों, डॉक्टर एवं चिकित्सा कर्मियों को पांडु एफआरयू और धीरेनपारा के सरकारी अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा। यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने रविवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद मीडिया से बातचीत में की। इससे पहले उन्होंने शनिवार रात गुवाहाटी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (जीएमसीएच) का औचक निरीक्षण के दौरान इस आशय के संकेत दिए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ओमिक्रोन को लेकर केंद्र सरकार की एसओपी का पालन असम सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर असम में ओमिक्रोन का संक्रमण होता है तो राज्य सरकार नई एसओपी के बारे में सोचेगी। जीएमसीएच के निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जीएमसीएच के डॉक्टरों को ड्यूटी के दौरान निजी नर्सिंग होम में उपचार उपलब्ध कराने की शिकायतें मिली हैं और इस संबंध में कार्रवाई की जाएगी।