एफएमसीजी इंडेक्स में उछाल, आयल गैस कंपनियों के शेयर लुढ़के
मुंबई, 21 जनवरी (हि.स.)। पिछले कारोबारी सप्ताह की समीक्षा के दौरान एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 314.74 अंक या 0.88 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई थी। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स एक सप्ताह पहले 35,695.10 अंकों पर बंद हुआ था। इसके मुकाबले पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 36,009.84 अंकों पर बंद हुआ। सप्ताह के प्रारंभ में सोमवार (7 जनवरी, 2019) को सेंसेक्स ने 35,971.18 अंकों पर ओपनिंग की थी और गुरुवार (10 जनवरी, 2019) के कारोबार के दौरान 36,269.31 अंकों का उच्च स्तर हासिल किया था। हालांकि पिछले सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार (8 जनवरी, 2019) को ही बाजार ने 35,753.95 अंकों का निम्न स्तर भी बना लिया था। लेकिन उसके बाद से बाजार ने रिकवरी की। पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान एफएमसीजी इंडेक्स में 2.12 प्रतिशत तक की सबसे ज्यादा उछाल देखी गई, जबकि ऑयल एंड गैस के शेयरों में 2.4 प्रतिशत तक की भारी गिरावट देखी गई।
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स में सप्ताह के दौरान एसएंडपी बीएसई का मिडकैप सूचकांक 0.19 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई स्मॉल कैप सूचकांक 0.05 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई 100 सूचकांक 0.58 प्रतिशत, एसएंडपी बीएसई 200 सूचकांक 0.53 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई 500 सूचकांक 0.47 प्रतिशत तक बढ़ा है। इस दौरान एसएंडपी बीएसई आईपीओ सूचकांक 2.67 प्रतिशत तक घटा है। हालांकि एसएंडपी बीएसई एसएमई आईपीओ इंडेक्स में 0.22 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई। एसएंडपी बीएसई कार्बनएक्स इंडेक्स भी 0.59 प्रतिशत और एसएंडपी बीएसई ग्रीनएक्स इंडेक्स 1.15 प्रतिशत तक बढ़त बनाने में सफल रहे।
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें, तो बढ़नेवाले सूचकांक एफएमसीजी इंडेक्स (2.12 प्रतिशत), कंज्युमर ड्युरेबल्स इंडेक्स (1.72 प्रतिशत), हेल्थकेयर इंडेक्स (1.42 प्रतिशत), बैंकेक्स इंडेक्स (1.19 प्रतिशत), आईटी इंडेक्स (1.1 प्रतिशत), टेक इंडेक्स (1.1 प्रतिशत), पॉवर इंडेक्स (0.52 प्रतिशत), रियल्टी इंडेक्स (0.45 प्रतिशत) और ऑटो इंडेक्स (0.43 प्रतिशत) रहे हैं। हालांकि घटनेवाले सूचकांकों में ऑयल एंड गैस इंडेक्स (2.4 प्रतिशत), मेटल इंडेक्स (0.95 प्रतिशत), कैपिटल गुड्स इंडेक्स (0.82 प्रतिशत) और पीएसयू इंडेक्स (0.77 प्रतिशत) रहे हैं।
इसी तरह एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में सर्वाधिक बढ़ने वाली 5 कंपनियों में एक्सिस बैंक (7 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (5.3 प्रतिशत), आईटीसी (4.96 प्रतिशत), टाटा मोटर्स डीवीआर (4.44 प्रतिशत) और आईसीआईसीआई बैंक (3.43 प्रतिशत) रही हैं, जबकि एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में सर्वाधिक घटनेवाली 5 कंपनियों में हीरो मोटो कॉर्प (3.18 प्रतिशत), येस बैंक (3.02 प्रतिशत), टाटा स्टील (2.74 प्रतिशत), बजाज फाइनान्स (2.72) प्रतिशत और इंडसइंड बैंक (2.15 प्रतिशत) रही हैं।