एफआईआई ने 7640 करोड़ का निवेश किया

0

-डीआईआई ने निकाले 7523 करोड़
मुंबई, 02 मार्च (हि.स.)। इस कारोबारी सप्ताह में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शेयर बाजार में बीएसई और एनएसई पर संयुक्त रूप से 7,640.54 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। साथ ही घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 7,523.26 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली करते हुए बाजार से निकासी की। पिछले कारोबारी सप्ताह की तुलना में इस सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों ने ज्यादा निवेश किया। पिछले सप्ताह की तुलना में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 2614.13 करोड़ रुपये से ज्यादा और घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3784.37करोड़ रुपये का निवेश किया।
कारोबारी सप्ताह की समीक्षा के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 40,994.94 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है, जबकि 33,354.40 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली करते हुए मुनाफा काटा है। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 19,709.83 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी करते हुए बाजार में निवेश किया, जबकि 27,233.26 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली करते हुए भारी मुनाफा काटा। इस कारोबारी सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जहां 7,640.54 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 7,523.26 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली करते हुए बाजार से निकासी की।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्ततौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने केवल 29,751.50 करोड़ रुपये की ही खरीदारी की थी, जबकि 24,725.09 करोड़ रुपये की बिकवाली करते हुए निवेश पर जोर दिया था। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी पिछले सप्ताह 15,925.46 करोड़ रुपये की खरीदारी की और 11,270.62 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। विगत सप्ताह के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 5,026.41 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,654.84 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की थी। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *