एफआईआई ने 732 करोड़ का मुनाफा कमाया, डीआईआई ने 527 करोड़ का निवेश किया

0

मुंबई, 15 जनवरी (हि.स.)। नए साल में विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की धारणा में बदलाव नहीं आया है। विदेशी संस्थागत निवेशक सतर्क रुख अपनाते हुए मुनाफा वसूली पर जोर दे रहे हैं। सोमवार को भी बीएसई और एनएसई में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 3,222.69 करोड़ रुपये के शेयरों में ही खरीददारी करते हुए निवेश पर कम ध्यान दिया। इस दौरान 3,955.15 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली करते हुए 732.46 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया और बाजार से निकासी की। हालांकि गिरावट के रूख को देखते हुए घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने इस सप्ताह भी निवेश पर जोर दिया और कुल 3,297.15 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीददारी की, जबकि 2,769.66 करोड़ रुपये की बिकवाली की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 527.49 करोड़ रुपये का निवेश किया।
सोमवार के कारोबार की समाप्ति तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में कुल 23,580.05 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, जबकि इक्विटी मार्केट में कुल 2,734.61 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। इस दौरान 13.81 करोड़ शेयरों के लिए 11.08 लाख सौदे हुए। कुल 139 कंपनियों पर ऊपर का सर्किट लगा तो वहीं 165 कंपनियों पर नीचे का सर्किट लगा। बी ग्रुप की 10 कंपनियों पर ऊपर का सर्किट लगा था, जबकि 18 कंपनियों पर नीचे का सर्किट लगा। इसी तरह ए ग्रुप की 1 कंपनी पर ऊपर का एवं 1 कंपनी पर नीचे का सर्किट लगा। 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *